पुणे : महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक सनसनीखेज मामले में 25 वर्षीय गौरव दिनेश कुमार को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का अधिकारी बनकर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुणे दक्षिणी कमान सैन्य खुफिया विभाग (Military Intelligence) और खराड़ी पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम ने रविवार शाम को अंजाम दी। आरोपी के पास से भारतीय वायुसेना की वर्दी, जिसमें टी-शर्ट, कॉम्बैट पैंट्स, जूते और एक फर्जी आईडी कार्ड शामिल हैं, बरामद किए गए हैं। पुलिस को शक है कि गौरव पाकिस्तान के लिए जासूसी भी कर सकता है, जिसके चलते मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
फ्लैट से हिरासत में लिया गया आरोपी
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गौरव को खराड़ी इलाके में एक फ्लैट से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और पुणे में लोगों को भारतीय वायुसेना का अधिकारी बताकर ठगी कर रहा था। डीसीपी राजकुमार शिंदे ने बताया कि सैन्य खुफिया अधिकारियों ने गौरव के घर की तलाशी ली, जहां से वायुसेना से संबंधित सामग्री बरामद की गई।
जासूसी के एंगल की जांच
पुलिस को संदेह है कि गौरव के तार पाकिस्तानी जासूसों से जुड़े हो सकते हैं। यह भी जांच की जा रही है कि उसने वायुसेना की वर्दी और अन्य सामग्री कहां से हासिल की। साथ ही, इस ठगी के रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी तह तक जाने के लिए पुलिस ने कई दिशाओं में जांच शुरू कर दी है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह पहला मामला नहीं है जब कोई शख्स वायुसेना के नाम पर फर्जीवाड़ा करते पकड़ा गया हो। साल 2020 में असम में 11 लोगों को गुवाहाटी के लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास फर्जी वायुसेना आईडी कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया था। उस मामले में भी संदिग्धों के पास से वाहन और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए थे।
पुलिस की सख्ती और जनता से अपील
पुणे पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। साथ ही, इस मामले में आगे की जांच जारी है और गौरव से पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।