[Team Insider] रामगढ़ जिला कार्यसमिति में भाग लेने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड प्रभारी सांसद दिलीप सैकिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन कल्याणकारी योजनाओं से गरीब, किसान और मजदूर के चेहरे पर मुस्कान लौट रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री जन औषधि योजना करोड़ों जरुरतमंद लोगों के जीवन को आसान बनाया है।
भारत का मान-मर्दन बढ़ा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का मान-मर्दन बढ़ा हैं। विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में लगातार कई वर्षों से हमारे प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिया जाता है। आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को बहुत ही गंभीरता से लिया जाता है। यह उनके कुशल नेतृत्व का ही करिश्मा है कि यूक्रेन से बीस हजार भारतीयों को सकुशल स्वदेश वापसी हो पाया।
अमुल्य योगदान दिया
वहीं जिला कार्यसमिति में जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि भाजपा रामगढ़ में हर संगठनात्मक कार्य को बेहतर से बेहतर करने में अग्रसर है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योजनाओं को जरूरतमंद लोगों के बीच ले जाने का काम हमारे कार्यकर्ता नियमित करते रहते हैं। जहाँ कोरोना काल में प्रवासियों और गरीबों को ताजा भ़ोजन, आवश्यक दवाई और मास्क का वितरण तो किया ही साथ ही साथ कोविडरोधी टीकाकरण में अमुल्य योगदान भी दिया। यह सब अपने जान की परवाह न करते हुए किया।