बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला शुरू कर दिया है। 6 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। यह कदम चुनावी सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
कौन गया, कौन आया – जानिए पूरी तबादला सूची
- अविनाश कुमार (2012 बैच) — आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offense Unit), पटना से स्थानांतरित होकर राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (State Crime Record Bureau) के एसपी बनाए गए हैं।
- राकेश कुमार सिन्हा (2012 बैच) — लोकायुक्त कार्यालय, पटना से निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी बनाए गए हैं।
- पंकज कुमार (2013 बैच) — राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो से आर्थिक अपराध इकाई, पटना के एसपी के रूप में तैनात।
- अनंत कुमार राय (2016 बैच) — बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस से स्थानांतरित होकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG), ट्रैफिक बनाए गए।
- मनीष कुमार सिन्हा (2018 बैच) — एसपी (सुरक्षा) से विशेष सुरक्षा दल (SSF) के समादेष्टा बनाए गए हैं।
- राजेश कुमार (2018 बैच) — विशेष सुरक्षा दल से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के समादेष्टा नियुक्त।
