बिहार के सबसे बड़े दूसरे अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में चूहे द्वारा मरीज के पैर कुतरे जाने पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई ने स्वास्थ्य मंत्री रहते कोई काम नहीं किया। तेजस्वी यादव ने न स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया और न ही किसी को नौकरी दी। सिर्फ वे भाषण देते रहे।
बिहार में फिर चूहाकांड.. NMCH में मरीज की आंख के बाद कुतर ली उंगलियां.. भड़के तेजस्वी यादव
मंगल पांडेय ने चुनौती दी कि तेजस्वी यादव खुले मंच पर आकर बहस करें और बताएं कि उन्होंने क्या काम किया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को बापू टावर परिसर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीठ पीछे तेजस्वा यादव क्या बयान देते हैं, सामने आकर बात करें। मंत्री ने कहा कि वर्ष 1990 से 2005 के बीच राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी थी, किसी से छुपा नहीं है।
‘शहीद सिर्फ वर्दी नहीं, हक भी मांगे!’, RJD सांसद मनोज झा की अर्धसैनिक बलों के सम्मान की मांग
मंगल पांडेय ने कहा कि ने कहा कि तेजस्वी यादव को बोलने का कोई हक नहीं है क्योंकि उनके शासनकाल में पीएमसीएच में रुई और सूई तक उपलब्ध नहीं होती थी। मीडिया के लोग ही हर दिन ऐसी खबर दिखाते और छापते थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 के बाद एनडीए की सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार किया। आधारभूत संरचनाओं के विकास के साथ-साथ बड़ी संख्या में चिकित्सकों और कर्मियों की नियुक्ति की गई।