सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमडंलों में से एक प्रतिनिधिमंडल आज जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गया। यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जदयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में टोक्यो पहुंचा, जिसमें हेमांग जोशी, जॉन ब्रिटास, संजय झा, अपराजिता सारंगी, बृजलाल, अभिषेक बनर्जी, प्रदान बरुआ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं। टोक्यो में भारतीय दूतावास पहुंचने पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने जापान में भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज के साथ दूतावास में बैठक की।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि ‘नौ सांसदों वाला एक प्रतिनिधिमंडल जापान आया है। सबसे पहले हम भारतीय दूतावास आए हैं, जहां हमारी राजदूत और दूतावास के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। हम जापान के बारे में चीजें समझना चाहते हैं और ये जानना चाहते हैं कि जापान का पहलगाम आतंकी हमले पर क्या सोचना है। इसके बाद हम विभिन्न कार्यालय जाएंगे और जापान सरकार के अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे। मैं इन बैठकों को लेकर बेहद आशावान हूं।’
राजद नेता मनोज कुमार झा ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों पर कहा, ‘बीते कुछ वर्षों में सरकार ने जो फैसले लिए हैं, यह उनमें से एक खूबसूरत फैसला है। ऑपरेशन सिंदूर के पश्चात दुनिया के हमारे कई सारे मित्र देश, जिनकी हमने समय-समय पर मदद भी की वह खुलकर सामने नहीं आए और यह पीड़ा किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं बल्कि पूरे देश की है। समाज के बीच जो नफरत बोई जा रही है, जिसकी कोशिश पहलगाम में भी की गई, उसको ध्वस्त करने के लिए प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में जाए, यह जरूरी है।’