बिहार में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात करना केवल सामाजिक औपचारिकता नहीं, बल्कि इसके पीछे राजनीतिक संकेत भी देखे जा रहे हैं।
तेजस्वी यादव पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित सिंहौरिया गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने दिवंगत नेता के परिवार को सांत्वना दी। रामानंद सिंह के दो पुत्रों में से एक डॉ. संजीव कुमार, वर्तमान में जदयू विधायक हैं, जबकि दूसरे पुत्र राजीव कुमार, कांग्रेस से एमएलसी हैं।
अपने खगड़िया दौरे के दौरान तेजस्वी यादव बाबूलाल यादव के परिजनों से भी मिले, जिनकी कुछ दिन पहले जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही और मौके पर ही खगड़िया एसपी से बात कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि “आज बिहार में अपराधी बेखौफ हैं। गरीब की हत्या हो रही है, और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। मैं इस परिवार के लिए न्याय की हर संभव लड़ाई लड़ूंगा।”