बिहार की राजनीतिक और विकासात्मक तस्वीर को नई दिशा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे। यह दौरा न सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिहाज से ऐतिहासिक है, बल्कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के चुनावी अभियान को भी नई धार दे सकता है। पीएम मोदी ने 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास कर राज्य में एयर कनेक्टिविटी को नई मजबूती देंगे।
30 मई को पीएम मोदी विक्रमगंज में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे 16 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं की कुल लागत ₹50,721.23 करोड़ से अधिक है।
प्रमुख परियोजनाएं:
ऊर्जा क्षेत्र:
- नवीनगर थर्मल पावर स्टेशन फेज-2 (800 मेगावाट × 3 यूनिट): ₹29,948 करोड़
सड़क परियोजनाएं:
- पटना–आरा–सासाराम NH: ₹3,712.40 करोड़
- पटना–गया–डोभी मार्ग: ₹5,519 करोड़
- वाराणसी–रांची–कोलकाता कॉरिडोर: ₹5,995.34 करोड़
- बक्सर–भरौली पुल, गोपालगंज एलिवेटेड रोड आदि
रेलवे प्रोजेक्ट्स:
- हार्डिंग रोड, पटना में नया प्लेटफॉर्म: ₹95 करोड़
- सिग्नलिंग सिस्टम अपग्रेड: ₹43 करोड़
- तीसरी रेलवे लाइन कजरट–नवाडीह–सोननगर: ₹803 करोड़
- फुटओवर ब्रिज निर्माण: ₹7 करोड़