आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले में RCB को 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा, वहीं विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया और साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
MI vs DC: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा तेंदुलकर का महारिकॉर्ड.. टी-20 में की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB के सलामी बल्लेबाज़ कोहली ने 25 गेंदों में 43 रन की तेज़तर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात शानदार चौके और एक छक्का जड़ा, और 172 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी, लेकिन उन्होंने इतिहास जरूर रच दिया।
विराट कोहली का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
विराट कोहली अब टी20 क्रिकेट में एक ही टीम के लिए खेलते हुए 800 चौके लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने RCB के लिए खेलते हुए हासिल की, जो टी20 इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक टीम के लिए सबसे ज्यादा चौके हैं।
टॉप-5 बल्लेबाज़ – एक टीम के लिए सबसे ज्यादा चौके (T20 में):
- विराट कोहली (RCB) – 800 चौके
- जेम्स विंस (हैम्पशायर)– 694 चौके
- एलेक्स हेल्स (नॉटिंघमशायर)– 563 चौके
- रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)– 550 चौके
- ल्यूक राइट (ससेक्स)– 529 चौके
यह रिकॉर्ड इस बात का सबूत है कि कोहली ने सालों तक RCB के लिए कितनी निरंतरता से प्रदर्शन किया है। उनकी बल्लेबाज़ी तकनीक, फिटनेस और मानसिक दृढ़ता ने उन्हें आधुनिक क्रिकेट के सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज़ों में से एक बना दिया है।
क्या कहता है आंकड़ों का यह सफर?
विराट कोहली सालों से RCB का अभिन्न हिस्सा रहे हैं और उन्होंने टीम को कई बार अकेले दम पर जीत दिलाई है। यह रिकॉर्ड न केवल उनकी निरंतरता को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि कैसे एक खिलाड़ी टीम के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण से इतिहास रच सकता है। अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि कोहली आईपीएल 2025 के आगामी मुकाबलों में और कौन-से रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं। RCB की टीम भले ही इस मुकाबले में पीछे रह गई, लेकिन विराट का बल्ला एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है।