बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी। तेज प्रताप यादव के पार्टी से बाहर निकालने पर अब नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। एक ओर तेजस्वी यादव ने जहां उनका निजी मामला बताया वहीं रोहिणी आचार्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। और लालू यादव के फैसले का स्वागत किया है।
वहीं जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने वैशाली में कहा कि लालू यादव अपने किस बेटे को पार्टी से निकाल रहे हैं या पार्टी में रख रहे हैं, इससे पार्टी को कोई लेना-देना नहीं है। लालू यादव आज भी यही चाहते हैं कि तेजस्वी यादव ही बिहार के नेता बने। हमने खुलेतौर पर कहा है कि RJD की ओर से लालू प्रसाद यादव, यादव समाज के किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दें, जन सुराज उनके समर्थन में खड़ा हो जाएगा। ये जाति की राजनीति नहीं बल्कि अपने परिवार की राजनीति कर रहे हैं। इन्हें किसी की चिंता नहीं है।”

इधर, JDU नेता नीरज कुमार ने कहा कि यह लालू प्रसाद यादव के परिवार का मामला है। जब बिहार के चर्चित राजनेता दरोगा प्रसाद राय की पोती को घर से निकाला गया था तब क्या आपका(लालू यादव) संस्कार नहीं जागा था और आज आपका ज़मीर जाग गया है? आपके मंतव्य के बाद तेजस्वी यादव बोलते हैं कि तेज प्रताप यादव हमारे बड़े भाई हैं। यह कैसा चूहे-बिल्ली का खेल हो रहा है? बेटियों का सम्मान बिहार की राजनीति नहीं देश की संस्कृति रही है।”

दरअसल, एक दिन पहले शनिवार को तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट का कथित पोस्ट वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि यह पोस्ट तेज प्रताप यादव ने किया है, जिसमें उन्हें एक युवती के साथ देखा गया था। इसमें लिखा गया था, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हम लोग पिछले 12 साल से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं।”
वह एडल्ट हैं, कुछ भी करें.. तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा
हालांकि, इस पोस्ट से जुड़े स्क्रीनशॉट के वायरल होने के कुछ घंटे बाद तेज प्रताप यादव की तरफ से सफाई भी आई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरे तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है, मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोअर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।”