विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की “सरकार बनाओ, अधिकार पाओ” अभियान के अंतर्गत वाल्मीकि नगर में आयोजित IT CELL की दो दिवसीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। इस दो दिवसीय सेमिनार में बिहार के प्रत्येक जिलों से आईटी सेल सोशल मीडिया के कार्यकर्ता सहित जिला अध्यक्षों की उपस्थिति हुई। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश और झारखंड के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया।
VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि इस विचारपरक संगोष्ठी में VIP की डिजिटल टीम ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब तकनीक सिर्फ माध्यम नहीं, सामाजिक बदलाव का हथियार बनेगी। प्रशिक्षण, रणनीति और संगठन के डिजिटल विस्तार के साथ, पार्टी की सामाजिक न्याय आधारित नीतियों, समावेशी विचारधारा और जनभागीदारी को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। अब विपक्ष का झूठ VIP की आर्मी डेटा से ध्वस्त करेगी और तकनीक की ताकत VIP के विजन के साथ जन-जन तक पहुँचेगी!
क्राइम कंट्रोल में लापरवाही बरतने वाले अफसरों को नहीं करेंगे बर्दाश्त : Bihar DGP
दो दिवसीय बैठक के पहले दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने आईटी सेल सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वीआईपी एक गरीब पार्टी है। इस पार्टी को खून पसीने के कमाई से सींचा गया है। बिहार में अपना वजूद बना रहे इसके लिए हम सबको एकजुट रहना होगा। पिछले 11 वर्षों से हम संघर्षरत हैं। अब बिहार में किसी की सरकार बने, उसमें मुकेश सहनी की भागीदारी अवश्य होगी।
उन्होंने कहा कि मीडिया और विपक्ष सरकार का तीसरी आंख होता है। लेकिन मीडिया सरकार के कंपनी के रूप में काम करती है। मीडिया का एक ही मकसद है, लाभ कमाना। भारत सरकार और राज्य सरकार से मीडिया को विज्ञापन के रूप में मोटी रकम मिलती है। जिसके कारण मीडिया विपक्षी पार्टियों को नजरअंदाज करती है, और सरकार का गुणगान करती है। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। हमारे आईटी सेल और सोशल मीडिया के जितने भी कार्यकर्ता हैं, पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचने में अभी से लग जाएं।