29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Bihar Visit) का बिहार दौरा है। वह बिक्रमगंज में जनसभा करेंगे। इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध की तस्वीर दिखा दी। उन्होंने एक्स पोस्ट के माध्यम से राजधानी पटना में हुई फायरिंग का वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि- ”मुस्कुरा कर जोर से नारा लगाइए कि, आप अपराधियों के मंगलराज में हैं।”

आगे उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम दूर राजधानी पटना में दिनदहाड़े काली स्कॉर्पियो से अपराधी उतर कर अंधाधुंध फायरिंग करते है। अपराधियों से चंद कदम पीछे ADG (Law & Order) की गाड़ी है फिर भी 3 दिन बाद अपराधी नहीं पकड़े गए हैं। इससे अधिक ध्वस्त विधि व्यवस्था का प्रमाण और क्या मिलेगा?
3 दिन बाद बिहार पधारने वाले प्रधानमंत्री जी इन घटनाओं का ज़िक्र कर नारा लगाएंगे की, ‘बोलो बीजेपी के गुंडाराज की जय, एनडीए के मंगलराज की जय, 20 बरस पहले आई छींक की क्षय!” गोदी मीडिया को बीजेपी शासित बिहार में सत्ता संरक्षित अपराधी एवं सत्ता संपोषित अपराध भी प्रधानमंत्री के चेहरे का कमाल लगता है इसलिए चयनात्मक स्मृतिलोप से ग्रस्त बेचारे पत्रकार इस जंगलराज पर कुछ बोलते ही नहीं है।
क्राइम कंट्रोल में लापरवाही बरतने वाले अफसरों को नहीं करेंगे बर्दाश्त : Bihar DGP
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने बक्सर की घटना का जिक्र किया है। लिखा है कि राजद के बक्सर जिला के मजदूर प्रकोष्ठ के समर्पित एवं कर्मठ अध्यक्ष श्री अर्जुन यादव की सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बक्सर में दो दिन में गोली मारकर 7 व्यक्तियों की हत्या की गई है लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद में है। प्रदेश की ध्वस्त विधि व्यवस्था को लेकर NDA सरकार कतई गंभीर नहीं है। अपराधी दिनदहाड़े जहां मर्जी गोली चला दे रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री, दो-दो उपमुख्यमंत्री सहित जंबो मंत्रिमंडल क्या कर रहा है?