फरवरी और मार्च के पहले हफ्ते में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आज आएंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। पांचों राज्यों को मिलाकर 690 सीटें हैं। आज यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के चुनाव का परिणाम आएगा। रिजल्ट देखने के लिए results.eci.gov.in लॉग इन करें।
उत्तर प्रदेश में 84 केंद्रों पर मतगणना
उत्तर प्रदेश में 84 केंद्रों पर मतों की गिनती होगी। आगरा में सबसे अधिक 5, अमेठी, आंबेडकर नगर, देवरिया, मेरठ और आजमगढ़ में 2-2 और शेष जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 403 प्रेक्षक प्रतिनियुक्त हुए हैं। यूपी का यह 18वीं विधानसभा चुनाव है। यहां 403 सीटों पर मतदान हुआ है।
उत्तराखंड में भी मतगणना की तैयारियां पूरी
उत्तराखंड में मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी हैं। देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा समेत अन्य केंद्रों पर नेता सुबह से इकट्ठा हैं। उत्तराखंड में लालकुआं सीट पर सबकी नजर है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस से उम्मीदवार हैं। खटीमा सीट भी हॉट सीट हैं, जहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैदान में हैं।
पंजाब में 20 फरवरी को हुआ था मतदान, आज नतीजा आएगा
पंजाब विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आएंगे। यहां 20 फरवरी को 117 सीटों के लिए मतदान हुआ था। प्रमुख दल आम, कांग्रेस, शेरोमणि अकाली दल और बीजेपी है।