पांच राज्यों में से 4 राज्यों कि लगातार बढ़त देखते हुए भाजपा कार्यकार्ताओं ने जश्न मानना शुरू कर दिया। जहां यूपी के कानपूर, लखनऊ, बनारस और अन्य जिलों में भाजपा समर्थकों ने जम कर होली खेली, लड्डू बंटे, ढोल नगाड़े बजा कर नाचते हुए अपने जीत का जश्न मनाया। इस जीत पर लोगों का कहना है की यूपी में बुलडोजर बाबा (Bulldozer Baba) का फिर से अपराध पर बुलडोजर चलेगा। यूपी में फिर से एक बार सता में आ रही भाजपा सरकार जिसे जनता ने अपना जनादेश देकर जिताया है।
बिहार में भाजपा विधायकों में छाई खुशी की लहर
यूपी ही नहीं भाजपा के कार्यकार्ताओं ने अन्य राज्यों में भी भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर खुशी से नाचते गाते दिखें। वहीं बिहार विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायको ने होली खेलकर भाजपा के इस बड़े जीत का जश्न मनाया। साथ ही बिहार बिधान सभा के अंदर हर हर महादेव के नारा लगाए गए।विधायकों का कहना है यूपी में बाबा का बुलडोजर चलेगा और इसी के साथ कांग्रेस मुक्त देश की पहल हो चुकी है।