जिले में तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही ने फिर दो जिंदगियों को निगल लिया और एक मासूम जिंदगी को मौत से जूझने के लिए छोड़ दिया। शनिवार को दिघवारा और रिविलगंज थाना क्षेत्रों में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने न केवल परिवारों को उजाड़ दिया, बल्कि स्थानीय लोगों में भी आक्रोश की लहर दौड़ा दी।
पहली घटना: पोती को गोद में लेकर बैठे दादा को सूमो ने रौंदा
दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्ती जलाल गांव के समीप, एक बुजुर्ग व्यक्ति सर्वानंद राय (उम्र 51 वर्ष) अपनी पोती कृति कुमारी (उम्र 2 वर्ष) को गोद में लेकर सड़क किनारे बैठे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार सूमो वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सर्वानंद राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम बच्ची कुछ दूरी पर जाकर गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने वाहन को जब्त कर दिघवारा थाना पुलिस को सूचना दी। बच्ची को तुरंत अस्पताल भेजा गया जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
दूसरी घटना: बाजार से लौट रही महिला को ट्रक ने कुचला
दूसरी दुखद घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार के पास हुई, जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रही जया कुमारी (उम्र 27 वर्ष) को कुचल दिया। जया बाजार से घर लौट रही थीं जब यह हादसा हुआ। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया और ट्रैफिक को घंटों बाधित रखा। देर शाम तक रिविलगंज पुलिस लोगों को समझाने में जुटी रही, लेकिन प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा।