बिहार की सियासत में अचानक से फिर हलचल तेज हो गई है। शनिवार सुबह लालू प्रसाद यादव अपने रथ में सवार होकर राबड़ी देवी आवास से रवाना हो गए। इस रथ यात्रा की तस्वीरें सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। दिलचस्प बात यह है कि इससे ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हो चुके हैं, जिससे राजनीतिक संकेत और भी गहरे हो गए हैं।
लालू यादव का इस तरह सुबह-सुबह निकलना असामान्य नहीं, लेकिन चुनावी मौसम और आरजेडी के अंदरूनी घटनाक्रमों के बीच यह घटना अहम मानी जा रही है। पिछले दिनों ही उन्होंने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर कर चौंका दिया था। इससे यह स्पष्ट हो गया कि लालू यादव अभी भी आरजेडी के फैसलों में सबसे ऊपर हैं।
जहां एक ओर नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा निजी कार्यक्रम बताया जा रहा है, उसके बाद लालू यादव की यह हलचल, राजनीतिक रणनीति की तरफ इशारा कर रही है।
राबड़ी आवास से निकली तस्वीरें, सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी
लालू यादव को हमेशा उनके विशेष रथ में देखा जाता है, और इस बार भी वही नजारा देखने को मिला। काफिले के साथ पूरी सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात रही। यह स्पष्ट संकेत है कि लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक सक्रियता फिर तेज हो रही है और वे बिहार की राजनीति को फिर से गति देने की तैयारी में हैं।