पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी पूरी ताकत लगाने के बावजूद समाजवादी पार्टी (सपा) उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ हार गई। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भगवा पार्टी उत्तर प्रदेश में एक और शानदार जीत हासिल कर कर ली है। अपने दूसरे कार्यकाल के लिए योगी तैयार हैं। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करें और जीतने वालों को शुभकामनाएं दीं।
यूपी नतीजे
बता दें कि लखीमपुर खीरी सदर विधानसभा से बीजेपी योगेश वर्मा ने जीत हासिल की। कन्नौज से छिबरामऊ विधानसभा सीट से जीत हासिल हुई भाजपा की अर्चना पांडेय को. वहीं मल्हानी से जदयू के उम्मीदवार धनंजय सिंह चुनाव हार गए. गौतमबुद्ध नगर विधानसभा जेवर से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह तकरीबन 57000 वोटों से जीते. योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी इटवा सीट से हार गए। वहीं देवरिया की सीट BJP कैंडिडेट शलभ मणि त्रिपाठी के खाते में गई इन्होंने सपा के अजय प्रताप सिंह को दी मात।
पंजाब नतीजे
डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बाजी मारी है। रंधावा ने शिअद प्रत्याशी रविकरण सिंह काहलों को 466 मतों से हराया है। लुधियाना जिले के 14 विधानसभा सीट में से 13 सीटों पर झाड़ू चला है। इन सीटों पर आप के उम्मीदवारों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। आप की आंधी में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु भी हारे। पंजाब के मोगा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद को आप की डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने 20 हजार से अधिक मतों से हराया है। प्रकाश सिंह बादल देश के सबसे उम्रदराज उम्मीदवार थे। उन्हें आप के गुरमीत खुडिडयां ने मात दी। प्रकाश सिंह बादल लंबी से हार गए हैं।
मणिपुर नतीजे
मणिपुर के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी अब तक 17 सीटों पर जीत चुकी है, वहीं 15 सीटों पर उसके प्रत्याशी आगे हैं। राज्य में विधानसभा के लिए बहुमत का जादुई आंकड़ा 31 है। वहीं कांग्रेस अब तक सिर्फ सात सीटें जीत सकी है। एनपीपी और एनपीएफ ने तीन-तीन सीटें जीती हैं। वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 37.6 प्रतिशत मत मिल चुके हैं। कांग्रेस को सिर्फ 16.7 फीसदी वोट मिले हैं।
गोवा नतीजे
गोवा में 38 विधानसभा सीटों के नतीजें घोषित हो चुके हैं। बताया जा रहा था कि इस बार गोवा में त्रिशंकू सरकार बनेगी। इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 38 सीटों में से भाजपा ने 20 सीटों पर कब्जा किया है। भाजपा अब सरकार बनाने से सिर्फ एक सीट दूर है। इसी के साथ 4 में से 3 निर्दलीयों ने भाजपा को अपना समर्थन भी दे दिया है और भाजपा किसी भी समय सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
उत्तराखंड नतीजे
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं। भाजपा बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। इसके बाद देहरादून स्थित भाजपा मुख्यालय पर समर्थकों ने जमकर होली खेली। इस दौरान समर्थकों ढोल पर नाचते और खुशियां मनाते नजर आए। बता दें कि प्रदेश में 70 सीटों के लिए के चरण में मतदान हुए थे। वहीं, चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मतगणना के दौरान और बाद में विजय जुलूसों पर लगे प्रतिबंध के दिशानर्दिेशों में ढील देने का नर्णिय लेते हुए विजय जुलूसों पर प्रतिबंध वापस ले लिया है।