[Team insider] राजधानी रांची के बेड़ो थाना इलाके में 2 शातिर चोर सहित 1 नाबालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इलाकों में टेंपो की किया करते थे। वहीं पुलिस ने चोरी के टैंपू बरामद को भी किया। एसएसपी को गुप्त सूचना मिली की बेडो से लोहरदगा की तरफ चोरी के टेंपो लेकर तीन व्यक्ति जा रहे हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, ग्रामीण एसपी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया।
टेंपो सवार तीनों युवक टेंपो से उतरकर भागने लगे
बेडो के थाना प्रभारी ने अपने सशस्त्र बलों के साथ वाहन चेकिंग प्रारंभ किया तो चेकिंग के दौरान एक लाल पीला रंग का टेंपो आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने टेंपो को रुकने का इशारा किया तो टेंपो सवार तीनों युवक टेंपो से उतरकर भागने लगे। भाग रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद में हुई थी गोलीबारी, अपराधी गिरफ्तार

ओरमांझी थाना के जीदू में दो पक्षों के बीच 8 फरवरी को मारपीट एवं गोलीबारी हुई थी, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए थे। वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ओरमांझी थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए जीदू गांव पहुंचकर सत्यापन किया गया, जिसमें पता चला कि जीदू गांव के झलकू मुंडा ने अपनी 709 वाहन को उमेश मुंडा के घर के बाहर खड़ा कर दिया था।
लाठी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था
गाड़ी खड़ा करने के कारण विवाद उत्पन्न हुई थी, जिसमें उमेश मुंडा के द्वारा झलकू मुंडा और उमेश मुंडा को लाठी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था और पिस्तौल से फायरिंग भी की थी। जिसमें झलकू मुंडा और उमेश मुंडा बाल-बाल बच गए थे। पुलिस द्वारा अपराधी को गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशानदेही के आधार पर कांड में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल एक जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया गया।