बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर आज पटना में महागठबंधन की एक अहम बैठक होने जा रही है। इस रणनीतिक बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनके सरकारी आवास पर करेंगे। यह महागठबंधन की चौथी बैठक होगी, जो चुनावी दिशा और नेतृत्व को लेकर निर्णायक मानी जा रही है।
चर्चा है कि, आज की बैठक में सीएम कैंडिडेट के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। इसके साथ ही सीट शेयरिंग फॉर्मूला और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर भी विस्तृत चर्चा प्रस्तावित है। महागठबंधन के नेता साझा प्रचार अभियान की योजना, मुद्दों की प्राथमिकता और बूथ स्तर तक समन्वय के रोडमैप पर भी मंथन करेंगे।
महागठबंधन की इस बैठक में एनडीए सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए मजबूत नैरेटिव तैयार करने पर ज़ोर होगा। इसमें किसान, बेरोजगारी, महंगाई, सामाजिक न्याय और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को प्रमुखता दी जा सकती है।
सभी घटक दलों के बड़े नेता होंगे शामिल
बैठक में RJD, कांग्रेस, CPI, CPM, भाकपा माले और VIP जैसे सहयोगी दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे:
राजद (RJD): तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, आलोक मेहता, रणविजय साहू
कांग्रेस (Congress): राजेश राम, कृष्णा अल्लावरू, शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा
भाकपा माले (CPI-ML): कुणाल, धीरेंद्र झा, राजाराम सिंह
सीपीएम (CPM): ललन चौधरी, अजय कुमार, अवधेश कुमार
सीपीआई (CPI): रामनरेश पांडेय, रामबाबू कुमार, अजय कुमार सिंह
वीआईपी (VIP): मुकेश सहनी, बालगोविंद बिंद, पप्पू चौहान
अब तक हुई तीन बैठकें
1. 17 अप्रैल 2025 — राजद कार्यालय, पटना में पहली बैठक। तेजस्वी यादव को को-ऑर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन चुना गया।
2. 24 अप्रैल 2025 — कांग्रेस के सदाकत आश्रम कार्यालय में दूसरी बैठक, जिसमें तेजस्वी ने सीएम फेस पर संकेत दिए।
3. 3 मई 2025 — दीघा रिसॉर्ट, पटना में तीसरी बैठक। इस दौरान ‘इंडिया गठबंधन संवाद कार्यक्रम’ हुआ और नेताओं से फीडबैक मांगा गया।
21 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी कर रही है निगरानी
महागठबंधन की चुनावी तैयारियों की कमान एक 21 सदस्यीय समन्वय समिति के हाथ में है, जिसमें सभी दलों और सामाजिक समूहों के प्रतिनिधि शामिल हैं। यही कमेटी चुनावी रणनीति, प्रचार व्यवस्था और आंतरिक समन्वय की ज़िम्मेदारी संभाल रही है।