घटना खलारी कोयलांचल (Khalari Coalfield) क्षेत्र की है। जहां बचरा में काम करने वाले असंगठित मजदूर सुनील कुमार महतो के किरीगाया गांव स्थित घर में घुसकर दो हथियारबंद अपराधियों ने उसपर जानलेवा हमला किया। बदमाशों ने सबसे पहले गोली चलाई लेकिन मजदूर को गोली नहीं लगी। जिसके बाद सुनील ने अपराधियों को पकड़ लिया, उसी वक्त मौका देखकर अपराधियों ने चाकू से सुनील कुमार महतो के सिर पर ताबड़तोड़ कई हमले किए। साथ ही गोली चलने की आवाज से परिजन और आस पास के लोगों ने घटनास्थल पर आकार दोनों अपराधियों को पकड़ लिया और उनके पास से दो पिस्टल और चाकू को पकड़ लिया।
घर के अंदर घुस कर किया हमला
वहीं परिजनों और गांव के लोगों ने सुनील को इलाज के लिए सीसीएल के पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं घायल असंगठित मजदूर के भाई अनिल कुमार महतो ने बताया कि दोनों अपराधी हथियार के साथ अचानक घर में घुस गए और हमला शुरू कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे एक महीना पहले भी आपराधियों ने घर में घुसकर मेरी मां की हत्या करने का कोशिश की थी। बता दें कि मामला की जानकारी मिलने के बाद पिपरवार थाना के सब इंस्पेक्टर विशाल कुमार क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच में लग गए है। पुलिस का कहना है कि यह आपराधिक मामला है जो आपसी विवाद से जुड़ा है। वह इसकी जांच सभी बिंदुओं के आधार पर कर रहे है।