गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुवार सुबह एक भीषण विमान हादसा हुआ जिसने पूरे देश को झकझोर दिया। एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट जो अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी, टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही मेघानीनगर इलाके में क्रैश हो गई।
Boeing Dreamliner 787 बना हादसे का शिकार
इस विमान का नाम Boeing Dreamliner 787 था, जिसमें कुल 300 यात्रियों की क्षमता होती है। आज की फ्लाइट में 242 यात्री सवार थे। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, टेक्निकल फॉल्ट के चलते विमान एयरपोर्ट से लगभग 15 किलोमीटर दूर मेघानीनगर के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे की प्रमुख जानकारियां:
- घटना स्थल: मेघानीनगर, अहमदाबाद (15 किमी दूर एयरपोर्ट से)
- विमान: Boeing 787 Dreamliner, एयर इंडिया इंटरनेशनल फ्लाइट
- यात्रा मार्ग: अहमदाबाद से लंदन
- यात्री: 242 सवार
- राहत कार्य: दमकल की 7 गाड़ियां, 3 NDRF टीमें, 90 कर्मी
- धुंए का गुबार: 2 किलोमीटर दूर से नजर आया
- मौजूद VIP: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
- सुरक्षा प्रतिक्रिया: गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस कमिश्नर से बात की
- एयरपोर्ट स्टेटस: बंद कर दिया गया है
- अस्पताल अलर्ट: सभी नजदीकी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है
राहत एवं बचाव में जुटे अधिकारी और चिकित्सा दल
दमकल विभाग की 7 गाड़ियों के साथ-साथ NDRF की 3 टीमें और कुल 90 राहतकर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं। घायलों को तेज़ी से पास के सिविल अस्पताल, एसवीपी हॉस्पिटल और निजी मेडिकल सेंटरों में भेजा जा रहा है। वहीं, अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और ब्लड डोनेशन के लिए कॉल जारी कर दिए गए हैं।