बिहार की सियासत में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हलचल तेज हो गई है। इस क्रम में महागठबंधन (INDIA Alliance) की अहम बैठक आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास, 1 पोलो रोड पर संपन्न हुई। बैठक का मुख्य फोकस रहा – सीट शेयरिंग का प्रारूप तय करना और चुनावी रणनीति पर संवाद स्थापित करना। बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, कांग्रेस प्रभारी अलावरू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम समेत वाम दलों के सीनियर लीडर मौजूद रहे।

बैठक से बाहर निकल कर मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश को लेकर दुःख जताया। उन्होंने कहा कि प्लेन में 242 लोग सवार थे। घटना का जांच का विषय है लेकिन इस घटना में करने वाले लोगों के परिवार के साथ हम लोगों की सहानुभूति है। जो फ्लाइट क्रैश हुई है। वह जहाज काफी लेटेस्ट थी आज के टेक्नोलॉजी के हिसाब से लेकिन जब घटना हुई है टेक्निकल फाल्ट हुआ है या तो जांच का विषय है। हम लोगों को सरकार से उम्मीद है कि जो भी लोग बचे हैं उन्हें सरकार बेहतर इलाज करवाएगी।

वही इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बैठक पहले से ही आहुत थी। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हम लोग बैठक किए थे। जनता की आवाज को किस तरह से उठाया जाए। चुनाव में जाने से पहले अपना मेनिफेस्टो तैयार कैसे हो इन सभी विषयों पर बातचीत हुई है। सबको जिम्मेदारियां दी गई है और जल्द से जल्द कार्यक्रम बनेगा, मेनिफेस्टो बनेगा, हर एक चीज को लेकर डिटेल में बातचीत हुई है। हमारी अच्छी टीम बनी है। बिहार की जनता भी बदलाव चाहती है। उनके लिए हम लड़ेंगे और परिवर्तन लाएंगे। बैठक में यह फैसला किया गया है कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर संयुक्त रूप से आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही अगली बैठक से पहले महागठबंधन में शामिल पार्टियों से उन सीटों का ब्यौरा मांगा गया है, जिसपर वो चुनाव लड़ना चाहती हैं।
पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक संपन्न, सीट बंटवारे की प्रक्रिया में तेजी
वहीं मीटिंग के बाद VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि किस पार्टी को कितनी सीटों मिलेंगे और सीएम डिप्टी सीएम कौन बनेगा सारी जानकारी जल्द साझा की जाएगी। तेजस्वी यादव ही हमारे गठबंधन का सीएम फेस हैं। इसको लेकर कोई विवाद नहीं है। वहीं आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि, अहमदाबाद में फ्लाइट क्रैश वाली खबर सुनते ही सबसे पहले महागठबंधन दल के लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि कम से कम कैजुअल्टी हो।

मनोज झा ने कहा कि, ‘हमारी पांच सब कमेटी बनी है, मेनिफेस्टो मीडिया, सोशल मीडिया, कैंपेन स्ट्रेटजी और इलेक्शन रिलेटेड इश्यूज जिसमें लीगल इश्यूज भी हैं। अब चुनाव का बिगुल बज चुका है। सब अपने काम में लग चुके हैं’। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 9 जुलाई को महागठबंधन की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है। इसमें सभी दल शामिल होंगे। और महागठबंधन इसमें अपनी ताक़त दिखा देगा।