यूपी सहित 4 राज्यों में भाजपा के प्रचंड जीत के बाद बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) आज मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कैलाश पर्वत से लेकर गोवा के समंदर तक अवध से लेकर नोएडा तक हर जगह कमल ही कलम है। शहनवाज ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर लोगों के विश्वास का मोहर लगा है और आज देश के अंदर जो लोग बड़ी-बड़ी बातें करते थे और गाल बजाते थें उनलोगों को जवाब मिल गया है।
पंजाब में पार्टी का विस्तार
पंजाब में हार पर उन्होंने बोला कि हमलोग पंजाब में सरकार में थे। हमारी सहयोगी दल पहले की सरकार में अकाली दल होता था और इस वजह से नाराजगी जो अकाली दल की थी उससे भी हमें नुकसान हुआ है। पंजाब में हमारी पार्टी का विस्तार हुआ है। हमारा 3 गुना वोट पंजाब के अंदर भी बढ़ा है वहीं यूपी में अपार बहुमत मिला है। उत्तराखंड में भी अपार बहुमत मिला है।
गोवा में पूर्ण बहुमत के साथ पहली बार
गोवा में पूर्ण बहुमत के साथ पहली बार भारतीय जनता पार्टी अपनी ताकत से जीती है। मणिपुर में प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है। अब देश में कमल की राजनीत है। जो काम करेगा लोग उसी को वोट देते हैं जो लोग जातीय गठबंधन के लोग हैं, जो परिवार वादी हैं उनके लिए संकेत है कि जातीय गठबंधन और परिवारवाद अब नहीं चलेगा । मायावती और प्रियंका गांधी में जोरदार मुकाबला हुआ है। बसपा और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला था। शहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी ने राजनीति की दिशा बदल दी है जो काम करेगा वही जीतेगा। जात पात जो करेगा जो परिवारवाद करेगा वो मुंह की खाएगा। जातिवादी पार्टियां कहां है? उत्तर प्रदेश के अंदर बसपा जातिवाद की राजनीति करती थी कहां है?