विधानसभा में जुम्मे की नमाज का मामला उठा और विपक्ष के विधायक बेल में पहुंच गए। वहीं विपक्ष के विधायकों का कहना था कि नियम है कि शुक्रवार को 12:30 बजे सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है। लेकिन सदन की कार्रवाई चलती रही जो गलत है। हम बस यही कह रहे है कि नियम का पालन हो।
नमाज को लेकर समय में बदलाव
आज बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज दसवां दिन है। वहीं आज विधानसभा बजट सत्र के दौरान जुम्मे की नमाज को लेकर जमकर हंगामा हुआ। वेल में आकर AIMAM ( All India Majli-e-Ittehadul Muslimeen) सदस्यों ने हंगामा किया। लेफ्ट के विधायक महबूब आलम और AIMIM विधायक अखतरुल ईमान वेल में पहुंच तक पहुंच गए और जम कर नारेबाजी करने लगे। जुम्मे की नमाज को लेकर समय में बदलाव हो जिसे लेकर मुस्लिम विधायकों ने शोर शराबा मचाया।
सबको अपने धर्म के पालन करने की सुविधा
विधायक अखतरुल ईमान ने कहा कि नियमावली के भाग संख्या चार नियम सोलह में उल्लेख है कि सदन 11 बजे से लेकर दिन 1 बजे तक चलेगा। किन्तु जुम्मा के दिन यह समय अवधि 11 बजे से लेकर 12:30 तक ही होगी। लेकिन विधानसभा स्पीकर ने इस परम्परा को तोड़ा है सदन को 12:30 के बाद सदन नही चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा देश सभी धर्मों को मानने वाला है सबको अपने धर्म के पालन करने की सुविधा दी गई है इसलिए 12:30 के बाद सदन नही चलना चाहिए। इस दिन मुस्लिम जुम्मे की नमाज पढ़ने जाते हैं और हमारे निति निर्माण करने वालों ने इसका ख्याल रखा है। यही वजह है कि नियम चलाया जा रहा था। इसलिए हमलोगों ने आपत्ति की है कि सबके धर्म का सम्मान होना चाहिए। जो नियमावली है उसका अक्षरश: पालन होना चाहिए।