[Team insider] गुमला थाना के कुम्हरिया गांव में जमीन पर कब्जा करने गये कुछ लोगों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। गाड़ी का शिशा तोड़ दिया। हथियार लहरा रहे लोगों को बुरी तरह पीटा। सूचना है कि उनका हथियार भी ग्रामीणों ने लूट लिया। बाद में हथियार वापस कर दिया। हालांकि हथियार लूटने के बाद की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। विवाद की सूचना पर गुमला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र भीड़ से जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोगों को बचाया।
घायलों को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
ग्रामीणों के हमले में दो लोग घायल हुए, जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है। वहीं कई ग्रामीण भी चोटिल हुए हैं। इलाज के बाद घायलों की स्थिति ठीक है। बताया जा रहा है कि कुम्हरिया में राजा की जमीन है, जिसे कुछ लोगों ने अपने नाम से एग्रीमेंट करा लिया है। उस जमीन पर कब्जा करने व नींव खोदने के लिए शुक्रवार को एक दर्जन लोग पहुंचे थे। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने जमीन पर नींव खोदने का विरोध किया।
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
ग्रामीणों ने कहा कि उक्त जमीन पर लंबे समय से रामनवमी पर्व को लेकर झंडा मिलान से लेकर कई कार्यक्रम होता आ रहा है। इसलिए जमीन को किसी को लेने नहीं देंगे। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। हालांकि पुलिस ने मामले को शांत कराया। जिससे बड़ी घटना टल गयी। थानेदार विनोद कुमार ने बताया कि कुम्हरिया गांव में कुछ जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। दो लोग घायल हुए है। दोनों को हल्की चोंटे लगी है।
दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला
वहीं हथियार लहराने की बात पूछने पर थानेदार ने कहा कि हमें भी ऐसी सूचना मिली है। लेकिन अभी तक कुछ साक्ष्य नहीं मिला है। अभी दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। शीघ्र ही दोनों पक्षों को थाना में बुलाकर मामले की लिखित शिकायत लेकर दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।