दिल्ली में देर रात गोकुलपुरी (Delhi Gokulpuri) में भीषण आग (Fire) लगने से 60 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। सात लोगों की मौत भी हुई है। घटना पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दुख जताया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया-सुबह-सुबह ये दुखद समाचार सुनने को मिला। मैं स्वयं वहां जाकर पीड़ित लोगों से मिलूंगा।
गोकुलपुरी पिलर नंबर 12 के पास की घटना
घटना गोकुलपुरी पिलर नंबर 12 के पास की है। अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझा दी है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को खाने-पीने के सामान, रहने के लिए त्रिपाल, प्लास्टिक आदि दिए गए हैं। आग से झुलसे आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री पीड़ित परिवारों और अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें : ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार बने कैदियों के फिटनेस कोच, तिहाड़ में काट रहे हत्या की सजा
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided