बिहार के पूर्व मंत्री और निलंबित राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि साजिश के तहत उन्हें पार्टी से निकाला गया। उन्होंने लोगों को बड़ी चेतावनी दी है वे उनके निजी जीवन में न कूंदे। मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। हम किसी से डरते नहीं हैं। मेरे साथ अन्याय हुआ है और बिहार की जनता भी देख रही है। उनसे जब पूछा क्या वे आने वाले दिनों में अपनी नई पार्टी बनाएंगे, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हम नई पार्टी क्यों बनाएंगे? हम जनता के बीच जाएंगे। जनता ने हमें चुना है, तो कुछ सोच कर ही चुना होगा।
“बिहार बुला रहा है” नहीं, सीधा बोलिए सीएम बनना है – चिराग पासवान पर तेजस्वी का तीखा हमला
एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा है कि हमको हर तरह से बेदखल किया गया है। बड़ा भाई होने के नाते छोटे भाई (तेजस्वी यादव) को आशीर्वाद है। उन्होंने कहा, ‘मुझे संगठन, परिवार, पार्टी हर तरीके से निकाल दिया गया हैं। मैंने कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचा है। हमेशा माता-पिता का सम्मान किया है। जिस तरीके से प्रकरण हुआ, किन लोगों के माध्यम से साजिश करके मुझे पार्टी से निकाला गया, ये बिहार की पूरी जनता ने देखा। पूरी जनता मेरा स्वभाव जानती है, इसी का गलत फायदा उठाकर मुझे कुछ लोगों ने दबाने की कोशिश की।
लालू यादव ने दाखिल किया अध्यक्ष पद के लिए नामांकन.. 5 जुलाई को होगी आधिकारिक घोषणा
अभी मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। हमारे दुश्मन हर जगह लगे हुए हैं… मेरी जान को खतरा है।” तेज प्रताप ने कहा है कि वह खुलकर चुनौती का सामना करेंगे। जो लोग इस वक्त मेरा साथ दे रहे हैं वो मेरे लिए भगवान हैं। पिता जी को मेरी शुभकामनाएं। उनको मेरी भी आयु लगे। उनका भविष्य उज्जवल हो। तेजस्वी जी आगे बढ़े, बिहार के मुख्यमंत्री बनें, ये मेरा आशीर्वाद है।
दरअसल, तेज प्रताप यादव उस समय से सुर्खियों में हैं जब से उनकी शादी दूसरी शादी की खबरें सामने आई। इसके बाद लालू यादव ने उनके ऊपर कार्रवाई करते हुए न सिर्फ उन्हें पार्टी से निकाल दिया बल्कि परिवार से भी बेदखल कर दिया। इसका उन्होंने सोशल मीडिया यानी एक्स पर पोस्ट शेयर कर ऐलान किया था।