भाजपा-निषाद पार्टी के गठबंधन के साथ चुनाव लड़ी है, जिसमे निषाद के 11 प्रत्याशी इस बार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंच चूके है। वहीं निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने शनिवार को भाजपा नेतृत्व और प्रधानमंत्री, सीएम योगी को धन्यवाद दिया। वहीं लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संजय निषाद ने पीएम मोदी, सीएम योगी और भाजपा के अन्य नेताओं को उन्हें प्यार और सम्मान देने के लिए धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
संजय ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि जो देश का अनाज गोदामों में रखा था उसे कल्याणकारी योजनाओं के तहत गरीबों तक पहुंचाने का काम यूपी में बखूबी किया है। भाजपा एक बड़ी पार्टी है और मैं उनका छोटा भाई हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के साथ रहकर सही तरीके से काम करता रहूंगा।
राजनीतिक दलों से अपील
साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि अच्छे लोगों को टिकट दे, जिनकी छवि अच्छी हो। हमने अच्छी छवि के लोगों को टिकट देने का काम किया। संजय ने बताया कि समाजवादी पार्टी में उनके ऊपर अत्याचार किया जा रहा था। उनके भाई के ऊपर गोली तक चलवाई गई जिससे उनकी भाई की मौत हो गई। संजय ने अपनी पार्टी की मांगों के बारे में बात करते हुए कहा कि आरक्षण हमारी प्रमुख मांग है। हम शर्तों कि नहीं बल्कि सिद्धांतों की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने 100% हारी हुई सीट पर जीत दिलवाई है। साथ ही कहा भाजपा हमारे बड़े भाई के तरह है। वह जो देंगे हमें स्वीकार है।
गठबंधन है मजबूत
बता दें कि संजय निषाद के पार्टी के कुल 11 उम्मीदवार चुनाव जीत चूके हैं। वहीं 6 उम्मीदवार उनकी पार्टी के ‘भोजन भरी थाली’ सिंबल पर और 5 भाजपा के निशान पर जीते हैं। उन्होंने बताया कि 5 प्रत्याशी बहुत ही कम अंतर से हारे हैं। साथ ही बाताया कि 2017 में भाजपा जिन 9 सीटों पर हार गई थी उनमें से 6 पर निषाद पार्टी ने जीत हासिल कर ली है।