[Team insider] गुमला के चांदनी चौक स्थित सामो लॉज के मालिक मो. मंसूर आलम की शनिवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मो. मंसूर आलम शनिवार को गढ़वा से गुमला पहुंचे थे। इसी दौरान पटेल चौक के पास अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया।
मृतक के बैग में रहता था लाखों रूपये
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मो. मंसूर आलम को जहर देकर मारा गया है। सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में उनको उलटी कराया गया है। परिजनों ने कहा कि मंसूर आलम व्यापारी हैं और उनके पास हमेशा लाखों रूपया उनका बैग में रहता था। लेकिन घटना के बाद उनके बैग में फूटी कौडी भी नहीं थी। पैसे को लेकर जहर देकर उनकी हत्या की गई है।
मृतक के बैग से मिले हैं ट्रेन के तीन टिकट
वहीं मृतक मो. मंसूर आलम के बैग से ट्रेन के तीन टिकट मिले हैं। जिसमें 11 तारीख के दो व 12 तारीख का एक ट्रेन का टिकट मिला है। इधर सदर अस्पताल में मृतक का पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डा. एस के किस्कू ने कहा कि मृतक का बिसरा रखा गया है। जिसे जांच के लिए रांची लैबोट्री भेजा जाएगा। जांच के बाद ही घटना के विषय में कुछ कहा जा सकता है।