जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। आए दिन छिनतई और लूट की वारदात हो रही है। शनिवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बदल पर रजिस्ट्री ऑफिस में 13 लाख रुपए का चालान जमा करने जा रहे ऑपरेटर से लूट लिया।
मोबाइल, टेबलेट भी छीन लिया
अपराधियों ने खरहैया बस्ती व्यापार मंडल के पास लूट को अंजाम दिया। पीड़ित ऑपरेटर नवनीत कुमार वर्मा उर्फ सोनू सूरज कुमार सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल की। पुलिस का दावा है कि जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।