[Team Insider] होली का त्यौहार नजदीक है । होली को लेकर गढ़वा जिले की पुलिस अवैध शराब को लेकर कई जगहों पर छापेमारी अभियान चला रही है। वही गढ़वा जिले के रंका,मेराल और भवनाथपुर पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ा है ।
धंधे में शामिल लोग मौके से भाग खड़े हुए
भवनाथपुर पुलिस थाना क्षेत्र के मकरी के धंगरडीहा टोला में थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो के नेतृत्व में अवैध रूप महुआ शराब भट्ठी संचालन कर रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों के घरों में छापेमारी कर भारी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट किया।पुलिस आने की भनक लगते ही अवैध शराब के धंधे में शामिल लोग मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने अवैध शराब चुलाई के धंधे में शामिल लोगों को शराब की चुलाई नहीं करने की चेतावनी दी।
आधा दर्जन से अधिक के घरों में चलता है कारोबार
थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आधा दर्जन से अधिक घरों में अवैध शराब चुलाई के कारोबार हो रहे थे। वही इसमें शामिल लोगों पर कारवाई करते हुए भारी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट किया गया। वंही रंका पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिरबांध गांव में छापेमारी कर एक घर मे संचालित अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया। पुलिस ने बताया कि संचालक पुलिस को देख फरार हो गया। जबकि मेराल थाना पुलिस ने थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद के नेतृत्व में मेराल थाना अंतर्गत पटवा टोला में अवैध शराब बनाने और बेचने की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान 4 घरों में अवैध शराब का कारोबार कर रहे लोगो के घर पहुँच कर शराब को नष्ट किया।