चार राज्यों में उपचुनाव (Bye-election) होने वाले है। जिसमें बिहार के बोचहां सहित चार राज्यों की पांच सीटों पर उपचुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है। वहीं चुनाव आयोग ने एक लोकसभा और चार विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल को मतदान होंगे और 16 अप्रैल को वोटों कि गिनती कि जाएगी। वहीं बिहार की एक विधानसभा सीट, महाराष्ट्र की एक विधानसभा सीट, छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले है।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/03/Screenshot-2022-03-13-114414.png)
चार राज्यों में उपचुनाव
बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट, छतीसगढ़ के खैरागढ़, पश्चिम बंगाल के बेलीगंज, महाराष्ट्र के कोल्हापुर नॉर्थ एवं पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले है। जहां मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट VIP के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन हो जाने से खाली हुई है। इसी सीट को लेकर भाजपा और मुकेश सहनी में तनाव चल रहा है।
उपचुनाव की जानकारी
हालांकि बिहार के बोचहां समेत चार राज्यों में पांच सीटों पर उपचुनाव होने वाले है। जिसमें 12 अप्रैल को मतदान और 16 अप्रैल को वोटों की गिनती कि जाएगी। बता दें कि इस चुनाव की अधिक जानकारी 17 मार्च को आने वाले नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। वहीं इस चुनाव में नॉमिनेशन की आखिरी तिथि 24 मार्च रखी गई है और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च तक होगी। वहीं नामांकन पत्रों की छंटनी का काम 25 मार्च को किया जाएगा।