पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन ने अपने साझा घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) पर मंथन शुरू कर दिया है। सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में हुई बैठक में RJD, कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सशक्त बनाने और मुफ्त बिजली जैसी प्रमुख योजनाओं पर सहमति बनाई गई।
महागठबंधन के मेनिफेस्टो की 5 बड़ी बातें
1. 200 यूनिट मुफ्त बिजली और मुफ्त दूध-अंडा
महागठबंधन ने 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा किया है। साथ ही, सरकारी स्कूलों में बच्चों को निशुल्क दूध और अंडा देने की योजना पर भी सहमति बनी है।
2. महिलाओं के लिए ₹2500 हर महीने (“मंईयां सम्मान योजना”)
महिला वोटर्स को लुभाने के लिए “मंईयां सम्मान योजना” लाई जाएगी, जिसके तहत हर महीने ₹2500 दिए जाएंगे। यह योजना NDA के महिला वोट बैंक को तोड़ने की रणनीति का हिस्सा है।
3. युवाओं के लिए आयोग और परीक्षा यात्रा भत्ता
- युवा आयोग का गठन कर रोजगार बढ़ाने पर जोर।
- प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान यात्रा खर्च की भरपाई की योजना।
4. डोमिसाइल नीति पर मतभेद
RJD 100% डोमिसाइल नीति चाहता है, लेकिन कांग्रेस अभी इस पर स्पष्ट नहीं है। यह मुद्दा अभी चर्चा में बना हुआ है।
5. वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी और जातीय जनगणना का दावा
- बिहार में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय स्थापित करने का वादा।
- जातीय जनगणना को लेकर राजनीतिक श्रेय लेने की कोशिश।
महिला और युवा वोटर्स पर विशेष फोकस
महागठबंधन NDA के मजबूत महिला वोट बैंक को तोड़ना चाहता है, इसलिए “माई बहन योजना” जैसी नई पहलों पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही, युवाओं को रोजगार देने के वादे को प्रमुखता से उठाया जाएगा।