पटना। पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ईमेल एयरपोर्ट निदेशक के आधिकारिक इनबॉक्स में एस्टोनिया की एक इंक्रिप्टेड ईमेल सर्विस के जरिए पहुंचा। इसके बाद से एयरपोर्ट प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला?
यह धमकी वाला ईमेल सोमवार देर रात एयरपोर्ट डायरेक्टर को मिला, जिसमें हवाई अड्डे को निशाना बनाने की बात कही गई थी। बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने तुरंत एयरपोर्ट की पूरी तलाशी शुरू कर दी। हवाई अड्डा थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई और ईओयू साइबर सेल को जांच सौंपी गई।
मुश्किल है धमकी देने वाले का पता लगाना?
मिली जानकारी के अनुसार, धमकी वाला ईमेल एस्टोनिया की एक गोपनीय सर्विस के जरिए भेजा गया, जो कानूनी आदेश के बिना जानकारी नहीं देती। अगर VPN का इस्तेमाल हुआ हो, तो साइबर जांच और भी जटिल हो जाएगी। सिटी एसपी दीक्षा ने बताया कि 18 जून 2024 को भी इसी तरह की धमकी मिली थी।