पार्टी से निकाले जाने और परिवार से दूर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पहली बार आकाश यादव के घर पहुंचे हैं। आकाश यादव अनुष्का यादव के भाई हैं। अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था और लालू प्रसाद यादव ने परिवार से भी दूर कर दिया था।
अब तेज प्रताप यादव अनुष्का के घर पहुंच गये और लगभग 5-6 घंटा वहां रुके थे। जब वह बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि मेरा पारिवारिक रिलेशनशिप है। मैं मिलने आया हूं. मुझे कौन रोक सकता है। मैं अपने पारिवारिक रिलेशनशिप के तौर पर इन लोगों से मिलने आया था।
बता दें कि तेजप्रताप यादव की अनुष्का यादव के साथ तस्वीर 26 मई को फेसबुक पर वायरल हुई थी। इसमें बताया गया था कि हमारा आपसी संबंध 12 वर्षों से है। हालांकि उसी दिन तेजप्रताप ने ट्वीट कर सफाई दी थी कि फेसबुक हैक हो गया है। उधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने चुनावी वर्ष होने के कारण तेजप्रताप को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित करने और पारिवारिक मामलों से दूर रखने की घोषणा की थी।