बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025) की तैयारियां जोरों पर हैं और इस बार चुनावी रण में एक नया चेहरा उतरने वाला है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Bhojpuri Superstar Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने घोषणा की है कि अगर किसी प्रमुख राजनीतिक दल से टिकट नहीं मिलता है, तो वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी।
“जनता का आशीर्वाद मिला तो जरूर लड़ूंगी चुनाव”
ज्योति सिंह ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर किसी पार्टी से टिकट नहीं मिलता है, तो भी मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगी। जनता का आशीर्वाद और समर्थन रहा तो मैं जरूर मैदान में रहूंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपने पति पवन सिंह के साथ मिलकर बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाना चाहती हैं।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ज्योति सिंह किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन चर्चा है कि वह रोहतास जिले की डेहरी (Dehri Assembly Seat) या काराकाट (Karakat Seat) से अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं। पवन सिंह का इन क्षेत्रों में मजबूत जनाधार है, जिससे ज्योति सिंह को फायदा मिल सकता है।
पवन सिंह ने भी की थी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा
इससे पहले, मार्च 2025 में पवन सिंह ने कहा था कि वह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में हिस्सा लेंगे। पवन सिंह ने 2019 में काराकाट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ा था, हालांकि वह हार गए थे। अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह के चुनावी मैदान में उतरने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।