पटना के गांधी मैदान में वक्फ संशोधन बिल को लेकर आयोजित रैली ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। वक्फ़ बिल के विरोध को लेकर हुए इस रैली में विपक्ष के नेताओं के शामिल होने पर बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने साफ शब्दों में कहा कि यह मंच किसी एक समुदाय विशेष का नहीं, बल्कि एक राजनीतिक मंच था, जहां कुछ लोग राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं।
जमा खान ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “नीतीश कुमार ने हमेशा सबका विकास किया है, सबका साथ लिया है। उन्होंने बिहार को अपना परिवार समझा है। कुछ लोग इस तरह के मंच बनाकर सिर्फ अपनी राजनीति की रोटियां सेंकना चाहते हैं, लेकिन मुस्लिम भाई सब समझते हैं और इसका कोई फायदा उन्हें बिहार चुनाव में नहीं होने वाला है।”
जंगलराज लालू और तेजस्वी जैसा होता है.. BJP नेता ने कहा- बिहार में सांप्रदायिक राजनीति नहीं चलेगी
उन्होंने सीधे तौर पर तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा, “तेजस्वी यादव बहुत जल्दबाजी में हैं। वह बयान दे रहे हैं कि वक्फ संशोधन बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे। लेकिन सवाल यह है कि उन्होंने 15 साल में क्या किया इन समुदायों के लिए?”
जदयू कार्यालय में लगे पोस्टर पर बोले
जदयू कार्यालय के बाहर लगे एक बड़े पोस्टर पर भी बयान देते हुए जमा खान ने कहा कि इसमें नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें एक साथ लगाई गई हैं, जो इस बात का प्रतीक है कि जदयू एनडीए और प्रधानमंत्री मोदी के साथ मजबूती से खड़ी है।
जमा खान ने कहा कि“हमारे नेता नीतीश कुमार सबका विकास करने वाले नेता हैं। यही कारण है कि उनकी तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी के साथ लगाई गई है। आने वाले समय में भी वही आएंगे और बिहार को आगे बढ़ाएंगे।” उन्होंने आत्मविश्वास से कहा कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। तेजस्वी यादव के बयानों को ‘राजनीतिक हताशा’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि असली विकास कौन कर रहा है।