बिहार चुनाव से पहले राज्य सरकार काफी एक्शन मोड में है। राज्य की कानून व्यवस्था से लेकर प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक के बाद एक कई फैसले ले रहे हैं। कुछ दिन पहले ही राज्य में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। अब कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।
Bihar Transfer-Posting : राजस्व सेवा के 65 अधिकारी बनाये गये अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह से यह विभाग ले लिया गया है। अब ये उद्योग विभाग एसीएस होंगे. साथ ही परिवहन विभाग अतिरिक्त प्रभार में दिया गया है। पटना प्रमंडल के कमिश्नर चंद्रशेखऱ सिंह को आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मोकामा गोलीकांड: सोनू को हाईकोर्ट से राहत.. जमानत मंजूर, मोनू अब भी फरार
पथ निर्माण विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी को स्थानांतरित कर गन्ना उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है। यह सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह स्वास्थ्य विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। वहीं परिवहन विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी को स्थानांतरित कर पथ निर्माण विभाग के सचिव की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।