बिहार में इस साल मॉनसून का सीजन सामान्य से कमजोर रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, जून में बारिश सामान्य से 36 मिलीमीटर कम दर्ज की गई है, और जुलाई में भी कम वर्षा होने की संभावना है। आमतौर पर जुलाई में बिहार में 340.5 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार यह आंकड़ा भी पूरा होता नहीं दिख रहा।
आज के मौसम का हाल: भारी बारिश और येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने आज (बुधवार) के लिए कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पश्चिम चंपारण और कैमूर में अधिक वर्षा होने की संभावना है, जबकि बक्सर, सारण, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में भी मूसलाधार बारिश के आसार हैं।
राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के सभी जिलों में आज वर्षा और गरज के साथ झमाझम बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर-पूर्वी जिलों जैसे किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, सुपौल और कटिहार में वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
जून में कम बारिश, जुलाई में भी कमजोर मॉनसून
बिहार में इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून का प्रवेश 19 जून को हुआ, जो सामान्य से देरी से आया। जून में हुई कम बारिश के कारण किसानों को चिंता सता रही है। अगर जुलाई में भी मॉनसून कमजोर रहता है, तो खरीफ फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
तापमान और उमस से परेशानी
कम बारिश के साथ-साथ राज्य के कई हिस्सों में तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। मंगलवार को गोपालगंज में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पटना में पारा 34 डिग्री पर रहा। उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है।
बीते 24 घंटों में रोहतास में सबसे ज्यादा बारिश
मंगलवार को बिहार के 36 जिलों में बारिश दर्ज की गई, जबकि मधुबनी और शिवहर में एक बूंद भी नहीं गिरी। रोहतास में सबसे अधिक 91.2 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि वैशाली (58.4 मिमी), समस्तीपुर (58 मिमी), भोजपुर (47.2 मिमी) और पटना के संपतचक (43.2 मिमी) में अच्छी बारिश दर्ज की गई।