पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) ने कहा है कि कई एजेंसी की रिपोर्ट है कि अब कोई दोबारा जंगल राज की ओर लौटना नहीं चाहता। तेजस्वी के डिप्टी सीएम रहते पटना के बगल में बाहुबली राजद विधायक की ओर से प्रखंडों पर कब्जा कर करोड़ों की रंगदारी वसूली की गई। आज वह जेल में हैं। आनंद मोहन मंगलवार को पटना जाने के दौरान समस्तीपुर में रुक कर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पटना में आज BJP की बड़ी बैठक.. राजनाथ सिंह होंगे मुख्य अतिथि, लालू यादव के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
इस दौरान पत्रकारों द्वारा तेजस्वी यादव और आगामी विधानसभा चुनाव पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता फिर से पुराने दिन को वापस लाना नहीं चाहती है जितने भी सर्वे हो रहे हैं सभी सर्वे एनडीए के पक्ष में है। नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशान चाहते हुए उन्होंने कहा कि बीच के कालखंड में कुछ समय के लिए वर्तमान के नेता प्रतिपक्ष को उपमुख्यमंत्री बनने का मौका मिला था और इस काम समय में लोगों ने बहुत कुछ देख लिया। इस छोटे से कार्यकाल में 100 से अधिक प्लॉट पर कब्जा किए गए और उनका एक विधायक 500 से अधिक लोगों से रंगदारी लिए।

उन्होंने कहा कि रास्ते में जानकारी मिली कि आज के कैबिनेट में माता जानकी की जन्म स्थली पुरौनाधाम को विकसित करने के लिए नीतीश सरकार ने 882 करोड़ 87 लाख रुपए के पैकेज की मंजूरी प्रदान की है। इससे पुरौनाधाम के विकास में मदद मिलेगी। बिहार का यह धार्मिक स्थल पर सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस पुरौनाधाम के विकास को लेकर वह लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे थे।
आनंद मोहन ने कहा कि मेरी मांग थी कि अयोध्या की तर्ज पर जगतजननी पुरौनाधाम का निर्माण हो। इस स्थल को रेलवे से जोड़ा जाए। सरकार का यह ऐतिहासिक कदम है। जब वह जेल से बाहर आये तब से इस मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व इसके विकास के लिए राशि दी थी। उन्होंने कहा कि शिवहर एक ऐसा जिला है। जो आजादी के बाद भी रेलवे से नहीं जुड़ा है। उनका चुनावी मुद्दा भी रहा।
एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि बिहार बीमारू प्रदेश से विकसित प्रदेश की ओर अग्रसर है। चारों ओर काम दिख रहा है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में विकास हो रहा है। राज्य में विकास दिख रहा है। अब कोई भी जंगल राज्य की पुनरावृति नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि बिहार में एडीएम की स्थिति बहुत अच्छी है।