मशहूर पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ 27 जून को अपनी हिट फिल्म फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘सरदार जी 3’ के साथ बड़े पर्दे पर लौटे। दर्शकों को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था, लेकिन जब यह सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो भारतीय फैन्स को बड़ा झटका लगा। दरअसल, ‘सरदार जी 3’ को भारत में रिलीज नहीं किया गया, बल्कि इसे केवल विदेशों में ही रिलीज किया गया है। इस फैसले ने दिलजीत के भारतीय प्रशंसकों को निराश कर दिया है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की अहम भूमिका को लेकर भारत में विवाद हुआ, जिसके चलते फिल्म को घरेलू सिनेमाघरों से दूर रखा गया।
बॉक्स ऑफिस पर सरदार जी 3 की विदेशी कामयाबी
हालांकि विवादों के बावजूद ‘सरदार जी 3’ ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। खुद दिलजीत दोसांझ ने फिल्म के दो दिन के ओवरसीज कलेक्शन के आंकड़े साझा किए। उनके मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 4.32 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दूसरे दिन इसमें उछाल दर्ज करते हुए 6.71 करोड़ रुपये जुटाए। कुल मिलाकर दो दिन में 11.03 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन हुआ है। फिल्म को पाकिस्तानी सिनेमाघरों में भी रिलीज किया गया, जहां यह अच्छी कमाई कर रही है। दिलजीत की लोकप्रियता और फिल्म की कॉमेडी-हॉरर जॉनर ने विदेशों में खासा असर दिखाया है।
कहानी और स्टारकास्ट
‘सरदार जी 3’ एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसकी कहानी जग्गी और उसकी घोस्ट फ्रेंड पिंकी के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों लंदन की एक भूतिया हवेली में आत्माओं को भगाने पहुंचते हैं, और इसी दौरान हास्य और डर का तड़का दर्शकों को बांधे रखता है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर के साथ-साथ नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, जैस्मिन बाजवा और सपना पब्बी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
पटना की बेटी आयशा ऐमन अपनी नई फिल्म में निभा रहीं बिहारी लड़की का किरदार
‘सरदार जी 3’ भले ही भारतीय सिनेमाघरों से नदारद हो, लेकिन ओवरसीज मार्केट में यह फिल्म ज़बरदस्त कमाई कर रही है। यह दर्शाता है कि दिलजीत दोसांझ की फैन फॉलोइंग और फिल्म की फ्रेंचाइजी पावर अब सीमाओं से परे जा चुकी है। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या मेकर्स इसे भारत में डिजिटल या किसी विशेष रिलीज के तहत पेश करेंगे।