बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को ‘भगवान शिव के बाद धरती पर जिंदा भगवान’ करार देकर सियासी बहस को नया मोड़ दे दिया है। यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले आया है, जिसने राज्य की राजनीति को गरमा दिया है।
क्या कहा उर्मिला ठाकुर ने?
मुजफ्फरपुर के गायघाट में डॉ. बीआर आंबेडकर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बोलते हुए उर्मिला ठाकुर ने कहा कि “शिव के बाद अगर कोई दूसरा जिंदा भगवान हैं, धरती पर भगवान हैं या आशीर्वाद देने वाले भगवान हैं… तो वो हैं लालू प्रसाद यादव। मेरे जैसी, जिसके पिता दाढ़ी बनाने का काम करते थे, उसकी बेटी को विधान परिषद में बैठाने वाला शख्स कोई और नहीं, लालू प्रसाद यादव हैं।”
उन्होंने आगे हिंदू देवी-देवताओं से लालू यादव की तुलना करते हुए कहा कि “जैसे भीष्म पितामह, कृष्ण और राम का स्थान कोई नहीं ले सकता, वैसे ही लालू जी का स्थान कोई नहीं ले पाएगा।”
“शिव गरीबों के नेता थे, लालू जी भी…”: राजद नेता की दावेदारी
अपने भाषण में उर्मिला ठाकुर ने भगवान शिव और लालू यादव के बीच समानता बताते हुए कहा कि “शिव गरीबों के नेता थे। उनका रथ बैल था और माता पार्वती की सवारी बाघ, लेकिन बाघ बैल को नहीं खाता। ठीक वैसे ही लालू जी ने गरीबों, पिछड़ों और दलितों को एक साथ लाकर समाज का भला किया है।”