बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू को नवादा में झटका लगने जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के प्रभावशाली नेता और जेडीयू के पूर्व एमएलसी सलमान रागीव मुन्ना 9 जुलाई को आरजेडी में शामिल होने जा रहे हैं। जेडीयू के पूर्व एमएलसी सलमान रागीव मुन्ना के अलावा दो पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव और कौशल यादव भी आरजेडी में शामिल होंगे।
लालू यादव ने मोदी-नीतीश को बना दिया डिलीवरी बॉय.. !बोले- बिहार की गलियों में देखे गये
वक्फ कानून के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सलमान रागीव मुन्ना ने यह फैसला लिया है। सलमान रागीव मुन्ना ने कहा कि जेडीयू मुसलमानों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है। उन्होंने मगध क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय की नाराजगी का जिक्र किया। मुस्लिम समुदाय के प्रमुख नेता माने जाने वाले सलमान रागीव मुन्ना ने करीब 18 साल तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ दिया है।
नवादा में 9 जुलाई को तेजस्वी का कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार, नवादा के आईटीआई मैदान में 9 जुलाई को तेजस्वी यादव का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के लिए पूर्व एमएलसी सलमान रागीव मुन्ना बड़े पंडाल का निर्माण करवा रहे हैं। दूसरी ओर सलमान रागीव मुन्ना लगातार नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि तेजस्वी यादव की नवादा से उठने वाली आवाज पूरे मगध क्षेत्र में गूंजेगी।