बिहार में एक बार फिर पुलिस के हाथ लगी शराब की बड़ी खेप। बेतिया (Bettiah) मुख्यायल से सटे सिरिसिया ओपी क्षेत्र के गरभुआ लाला टोला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां जिले के सबसे बड़े शराब के ठिकाने पर प्रशासन की टीम ने दो जेसीबी और पुलिस बल के साथ सुबह से छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस ने अबतक 20 हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट कर दिया है। साथ ही 150 लीटर तैयार चुलाई शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कर रही कारवाई
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-13-at-2.36.57-PM.jpeg)
बता दें कि प्रशासन की टीम ने गांव में एक घर को भी सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि उत्पाद अधीक्षक, एसडीएम सदर और एसडीपीओ सदर के साथ अन्य थानो की पुलिस और एएलटीएफ की पूरी टीम सुबह 6 बजे से ही गरभुआ गांव पहुंच कर गांव के खेत मे चल रहे दो दर्जनों शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है। हालांकि गांव के नहर किनारे सरकारी जमीन पर भी चुलाई शराब की फैक्ट्री चल रही थी। जिसे पुलिस ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया है। वहीं अबतक हजारों बार प्रशासन की टीम यहां छापेमारी कर चुकी है लेकिन हर बार यहां से बड़ी तादाद में शराब कारोबारी मिलते है।