बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही बाकी हैं। विपक्ष लगातार सरकार को घेरने और जनता को अपने पाले में लेने के लिए तरह तरह के पोस्टर लगा रही है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए अपना 20 सूत्री प्लान जारी कर दिया है। अभी कुछ दिन पहले महागठबंधन की मीटिंग में साझा घोषणा पत्र को लेकर चर्चा हुई थी। फिलहाल तेजस्वी यादव की इस 20 सूत्री प्लान ने राजनीतिक गर्माहट जरुर बढ़ा दी है।
20 महीनों में 20 दावे
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उनके 20 वर्षों के शासन को 20 महीने में सुधारने का दावा किया है। उन्होंने पोस्टर के माध्यम से कहा है कि जो 20 वर्षों में नहीं हुआ वह तेजस्वी यादव 20 महीनों में कर के दिखायेंगे। उन्होंने सूचीबद्ध तरीके से 20 बिंदु दर्शाए हैं। पहला डोमिसाइल नीति लागू करने की बात कही गई है।

इसके बाद क्रमशः 65% आरक्षण लागू करने और 3. नौकरी व रोजगार दिलाने, 4. युवा आयोग बनाने, 5. मुफ्त में परीक्षा फॉर्म भरवाने, 6. पेपर लीक पर पूर्ण लगाम लगाने, 7. माई-बहिनों के खातें में हर महीने ₹2500 भिजवाने, 8. सामाजिक पेंशन 1500 रुपये भिजवाने, 9. 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया कराने, 10. 200 यूनिट मुफ्त बिजली दिलवाने, 11. ताड़ी को शराबबंदी से बाहर करवाने, 12. बेटी योजना लागू करने, 13. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करवाने, 14. शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने, 15. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने, 16. स्वास्थ्य की सुविधा सुगम और बेहतर करने, 17. नए निवेश लाने, 18. उद्योग-धंधे लगाने, 19. पलायन पर लगाम लगाने और 20वां. पर्यटन उद्योग बढ़ाने का दावा किया है।
चुनाव आयोग के खिलाफ महायुद्ध छेड़ेंगे पप्पू यादव !.. बोले- वोटर पुनरीक्षण की नौटंकी बंद हो
अंत में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि युवाओं को मिलेंगे नौकरी व रोजगार, बिहार को मिलेगी स्थिर सरकार। फिलहाल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का 20 सूत्री प्लान सोशल मीडिया पर वायरल है।