बिहार की सियासत में एक अहम मोड़ आया जब स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबा-ए-कौम स्वर्गीय अब्दुल क्यूम अंसारी के पुत्र और बिहार प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष तनवीर अंसारी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी कार्यालय में राजद के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और इस अवसर पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और राजद नेता मौजूद थे।

इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने कहा कि तनवीर अंसारी जी का राजद परिवार में स्वागत है। उनके जुड़ने से पार्टी को सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की दिशा में और मजबूती मिलेगी। उनके पिता स्व. अब्दुल क्यूम अंसारी का योगदान देश और खासकर बिहार के लिए ऐतिहासिक रहा है। हमें गर्व है कि आज उनका बेटा हमारी पार्टी का हिस्सा बना है।
20 महीनों में 20 दावे.. तेजस्वी यादव ने जारी किया घोषणा पत्र, नीतीश पर साधा निशाना
तनवीर अंसारी के राजद में शामिल होने से पार्टी को अल्पसंख्यक समुदाय में और अधिक मजबूती मिल सकती है, खासकर सीमांचल और मगध क्षेत्रों में जहां मोमिन कॉन्फ्रेंस की मजबूत पकड़ रही है। तनवीर अंसारी ने इस मौके पर कहा कि मैं तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए राजद में शामिल हो रहा हूं। हमारा मकसद समानता, न्याय और सर्वधर्म समभाव की भावना को मजबूत करना है। मैं अपने पिता के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज की सेवा करता रहूंगा।