बिहार विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा ऐलान करते हुए साफ कर दिया है कि वह अपने दम पर सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम बिहार में किसी गठबंधन के साथ नहीं लड़ेंगे। इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था।
इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है। भाजपा ने तुरंत AAP पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल को ‘कपटीवाल’ तक कह डाला।
“बिहार में दिल्ली मॉडल लाएंगे” – केजरीवाल
केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा कि बिहार के लोगों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार चाहिए। हम दिल्ली मॉडल को यहां लागू करेंगे। हमारी पार्टी युवाओं, किसानों और मजदूरों के लिए काम करेगी। बिहार में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी खत्म करने का वादा करते हैं।
BJP का तीखा जवाब – “पंजाब को एटीएम समझकर बिहार में आए हो?”
भाजपा नेता अजय आलोक ने AAP के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरे कपटीवाल जी! बिहार में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? दिल्ली से भगाए जाने के बाद अब बिहार आ गए? पंजाब को एटीएम बनाकर उसका पैसा बिहार में उड़ाओगे? 3 साल में पंजाब पर डेढ़ लाख करोड़ का कर्ज चढ़ा दिया! बिहार के लोग आपकी औकात बता देंगे। वेलकम टू बिहार!