पटना: बिहार के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) को नया कुलपति मिल गया है। टीपीएस कॉलेज, पटना के पूर्व प्राचार्य प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह (Prof. Upendra Prasad Singh) को विश्वविद्यालय का नया वाइस चांसलर (Vice Chancellor) नियुक्त किया गया है। इस संबंध में राजभवन (Raj Bhawan) ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
राज्यपाल के प्रधान सचिव ने जारी की अधिसूचना
राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट आर. चोंग्थू (Robert L. Chongthu) ने इस नियुक्ति को अंतिम रूप देते हुए अधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित की है। नियुक्ति के अनुसार, प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा, जो नियुक्ति की तारीख से प्रभावी माना जाएगा।
कुलपति चयन समिति की अनुशंसा पर हुई नियुक्ति
इससे पहले, कुलपति चयन समिति (Vice Chancellor Selection Committee) ने प्रो. सिंह के नाम की अनुशंसा की थी। समिति द्वारा कई योग्य उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया गया, जिसके बाद अंतिम रूप से प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह का चयन किया गया।
टीपीएस कॉलेज से रिटायरमेंट के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी
प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह हाल ही में 31 मई को टीपीएस कॉलेज, पटना (TPS College Patna) के प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए थे। कॉलेज के छात्रसंघ ने उनके सम्मान में एक विदाई समारोह भी आयोजित किया था। इसके अलावा, वे पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रधानाचार्य संघ (Patliputra University Principals Association) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
पूर्व में प्रो. शरद कुमार यादव थे प्रभारी कुलपति
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में इससे पहले प्रो. शरद कुमार यादव (Prof. Sharad Kumar Yadav) को प्रभारी कुलपति (Acting Vice Chancellor) के रूप में नियुक्त किया गया था। अब प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह को नियमित कुलपति बनाया गया है।