बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासी हलचल तेज हो गई है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने एक अहम राजनीतिक कदम उठाया है। पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को एक पत्र लिखकर AIMIM को महागठबंधन में शामिल करने का अनुरोध किया है।

अख्तरुल ईमान ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि AIMIM शुरू से ही बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रही है और पार्टी का निरंतर प्रयास रहा है कि चुनावों के दौरान सेक्युलर वोटों का बिखराव ना हो। उन्होंने लिखा, “आप भली-भांति इस बात से अवगत हैं कि 2015 से ही AIMIM बिहार में सक्रिय है। हमारा उद्देश्य हमेशा यही रहा है कि साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए सेक्युलर वोटों का एकजुट होना जरूरी है।”
नोटबंदी के बाद अब ‘वोट बंदी’ कर रहे हैं.. मोदी सरकार पर भड़के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि AIMIM ने पूर्व में भी—चाहे विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव—महागठबंधन का हिस्सा बनने की इच्छा जताई थी, लेकिन वह प्रयास सफल नहीं हो सका। अब एक बार फिर पार्टी ने महागठबंधन के दरवाज़े खटखटाए हैं, यह दर्शाता है कि बिहार में विपक्षी एकता की संभावनाएं फिर से उभर रही हैं।