अपने पांच देशों की विदेश यात्रा के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना के बाद त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंच गए हैं। वहां पीएम नरेंद्र मोदी का पारंपरिक अंदाज़ में जोरदार स्वागत हुआ, जहां उनकी अगवानी पारंपरिक भोजपुरी चौताल की सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ की गई। यह मोदी का बतौर प्रधानमंत्री इस कैरेबियाई देश का पहला आधिकारिक दौरा है और वर्ष 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा भी है।

प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘भोजपुरी चौताल की गूंज त्रिनिदाद और टोबैगो में!’ इस संदेश के जरिए उन्होंने वहां की भारतीय मूल की आबादी के सांस्कृतिक जुड़ाव और आतिथ्य भाव की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘भारत से सालों पहले जो लोग त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, उन्होंने यहां कई क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है और आज देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति से अपना जुड़ाव भी बनाए रखा है। पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए अविस्मरणीय स्वागत के लिए मैं आभारी हूं।’
गार्ड ऑफ ऑनर
पीएम मोदी ने ‘भारत को जानिए’ क्विज के स्थानीय विजेताओं (शंकर रामजतन, निकोलस मराज और विंस महतो) से भी भेंट की। उन्होंने कहा कि यह क्विज दुनिया भर में भारतीय प्रवासी युवाओं के बीच भारत से जुड़ाव को और मजबूत कर रहा है। यह यात्रा त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला पसाद-बिसेसर के आमंत्रण पर हो रही है। पीएम मोदी के स्वागत में स्वयं प्रधानमंत्री बिसेसर, कैबिनेट के 38 मंत्री और देश के चार सांसद उपस्थित रहे। पियार्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए बिहार के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया, प्रवासी भारतीयों के साहस की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को ‘बिहार की बेटी’ कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहते थे। कमला जी खुद वहां जा चुकी हैं। लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते है।.’
भाजपा को मिल सकती है पहली महिला अध्यक्ष, महिला नेतृत्व की ओर बड़ा कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (स्थानीय समय) को घोषणा की कि त्रिनिदाद और टोबैगो में रहने वाले भारतीय मूल के नागरिक (छठी पीढ़ी तक) अब ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड के लिए पात्र होंगे, जिससे वे बिना किसी प्रतिबंध के भारत में रह सकेंगे और काम कर सकेंगे। पीएम मोदी ने कहा, ‘आज, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि त्रिनिदाद और टोबैगो में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों की छठी पीढ़ी को ओसीआई कार्ड दिए जाएंगे। हम सिर्फ खून या उपनाम से नहीं जुड़े हैं। आप अपनेपन से जुड़े हैं। भारत आपका स्वागत करता है और आपको गले लगाता है।’