बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी-अपनी जमीन मजबूत करने में जुटे हैं। इसी सिलसिले में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक पटना के होटल मौर्या में आयोजित की जा रही है। यह बैठक दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता स्वयं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे।
बिहार कांग्रेस ने साधी जमीनी ताकत, सदाकत आश्रम से विधानसभा चुनाव की रणनीति का आगाज़
राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने जानकारी दी कि इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य, साथ ही सभी राज्यों की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य 5 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुले अधिवेशन की कार्यसूची पर विचार-विमर्श करना है। साथ ही अधिवेशन में पेश होने वाले विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
5 जुलाई को स्थापना दिवस और अध्यक्ष पद का निर्वाचन
राजद अपना 29वां स्थापना दिवस 5 जुलाई को बापू सभागार, पटना में धूमधाम से मनाने जा रही है। इसी अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी होगी। इस बैठक में एक बार फिर लालू प्रसाद यादव को 13वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा। परिषद की बैठक में उनके निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र सौंपे जाएंगे, जिसके बाद उनके अध्यक्ष निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इसके बाद उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र भी सौंपा जाएगा।
नीतीश कुमार ने JDU पदाधिकारियों को बुलाया सीएम हाउस.. बोले- 2025 में 225 सीट जीतना है
इस अधिवेशन में लालू प्रसाद यादव कार्यकर्ताओं और नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश देंगे। 1997 में स्थापित राजद इस बार अपनी स्थापना के 28 वर्ष पूरे कर रहा है और 29वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। ऐसे में पार्टी का यह अधिवेशन आगामी चुनावी रणनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।